Breaking News

बिल जमा नहीं कराने पर मीटर से खुद ही कट जाएगी लाइट

आरडीएसएस योजना के तहत भिवाड़ी विद्युत सर्किल में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें 2.86 लाख सिंगल और थ्रीफेज मीटर लगाए जाएंगे। यह कार्य तिजारा, किशनगढ़बास और भिवाड़ी उपखंड से प्रारंभ हुआ है। पुराने मीटर के स्थान पर नए मीटर लगाए जाएंगे, और यदि उपभोक्ता की पुरानी केबल खराब है, तो उसे भी बदला जाएगा। नए मीटर के माध्यम से बिजली बिल समय पर जमा न करने पर तकनीकी सहायता से बिजली आपूर्ति बाधित की जा सकेगी। इस योजना में जयपुर सर्किल के 21 में से 17 सर्किल शामिल हैं, और स्मार्ट मीटर लगाने में 1225 करोड़ की लागत आएगी। 

No comments