Breaking News

यूरिया की कालाबाजारी पर कृषि विभाग की कार्रवाई:बिल्टी घड़साना की और सप्लाई अन्य जगह, ट्रक सीज

बीकानेर में कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में छत्तरगढ़ क्षेत्र में मंडी आरडी-465 स्थित बुडिया एंड कंपनी पर बड़ी मात्रा में बिना लाइसेंस के यूरिया भंडारण का मामला सामने आया है। संयुक्त निदेशक कृषि , कृषि आयुक्तालय राजस्थान के. के. मंगल तथा छत्तरगढ़ एसडीएम पवन कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में कुल 368 कट्टे यूरिया के जब्त किए गए।
यह यूरिया श्रीराम फर्टिलाइजऱ की ओर से उत्पादित था, जिसे ट्रक से मंडी लाया गया था। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि बुडिया एंड कंपनी के पास उर्वरक विक्रय का वैध लाइसेंस नहीं है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ट्रक में लदे यूरिया पर अनिल ट्रेडिंग कम्पनी, घड़साना के नाम की बिल्टी मौजूद थी, ट्रक सूरतगढ़ रैक पॉइंट से रवाना हुआ तथा घडसाना जाना था लेकिन यह घड़साना के स्थान पर मंडी आरडी-465 स्थित बुडिया एंड कंपनी पर पहुंच गया, जिससे कालाबाजारी का शक गहराया। 

No comments