Breaking News

कार और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर से तीन युवकों की मौत

श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ रोड पर गोलूवाला थाना क्षेत्र में कैंचियां से आगे चेक 35-एमओडी के पास सोमवार देर रात को कार और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो जाने से कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। दो युवक मौके पर ही दम तोड़ गए। बुरी तरह घायल हुए तीसरे युवक ने श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में आज सुबह दम तोड़ दिया।
गोलूवाला पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान डूंगरसिंहपुरा निवासी विजय मेघवाल, रमेश मेघवाल और राजकुमार स्वामी के रूप में हुई है। दुर्घटना की जांच कर रहे कैंचियां पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कमलजीतसिंह ने बताया कि कार में सवार या तीनों युवक सूरतगढ़ से गणेशगढ़ जा रहे थे।

No comments