हाईकोर्ट के आदेश पर उम्मेदसागर बांध से हटाया अतिक्रमण
जोधपुर के उम्मेद सागर बांध में हाईकोर्ट के आदेशों के बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। पीएचईडी, जेडीए और नगर निगम की ओर से संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। करीब 150 कच्चे से लेकर पक्के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। हालांकि पिछली बार जिस तरह का विरोध हुआ, उसे देखते हुए पुलिस भी काफी चौकस है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से चल रही है।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान निगम की 10 जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। डिस्कॉम की एडीसीपी सुनील के पंवार ने बताया- मौके पर 3 एडीसीपी, 3 एसीपी, 10 एसएचओ सहित 300 पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया है।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान निगम की 10 जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। डिस्कॉम की एडीसीपी सुनील के पंवार ने बताया- मौके पर 3 एडीसीपी, 3 एसीपी, 10 एसएचओ सहित 300 पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया है।
No comments