Breaking News

नदी से बजरी निकालने पर कल से दो माह की रोक, अवैध बजरी खनन पर लगेगा अंकुश

राजस्थान में मानसून के दस्तक देने के साथ नदियों से बजरी निकालने पर 1 जुलाई से रोक रहेगी। दो माह तक नदियों से बजरी नहीं निकाली जा सकेगी। इससे अवैध बजरी खनन पर अंकुश लगेगा। मानसून के दौरान नदियों का जलस्तर बढऩे और पानी का बहाव तेज होने के साथ अवैध खनन को रोकने के लिए रोक लगाई जाती है। रोक से पहले हमीरगढ़, भैसाकुंडल, जवासिया, सायला क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी से धड़ल्ले से बजरी का अवैध दोहन हुआ। यहां से बजरी निकालकर चित्तौडग़ढ़ की सीमा ले जाकर स्टॉक किया गया।

No comments