बीसलपुर बांध से आई अच्छी खबर, बारिश से बढ़ी पानी की आवक
प्री-मानसून बारिश का असर अब जलाशयों पर दिखने लगा है। जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में धीरे-धीरे पानी की आवक बढ़ रही है। बांध का जलस्तर 312.45 आरएल मीटर पर स्थिर बना हुआ है, जितना पानी बांध से निकाला जा रहा है, लगभग उतना ही पानी की आवक हो रही है।
वर्तमान में बीसलपुर डेम से 1050 एमएलडी पानी लिया जा रहा है। जिसमें डेढ़ सेंटीमीटर पानी की निकासी हर दिन हो रही है। वहीं, बांध में अब तक कुल भराव क्षमता का 51त्न पानी मौजूद है, जो इस समय के लिए संतोषजनक माना जा रहा है।
वर्तमान में बीसलपुर डेम से 1050 एमएलडी पानी लिया जा रहा है। जिसमें डेढ़ सेंटीमीटर पानी की निकासी हर दिन हो रही है। वहीं, बांध में अब तक कुल भराव क्षमता का 51त्न पानी मौजूद है, जो इस समय के लिए संतोषजनक माना जा रहा है।
No comments