Breaking News

बालाजी धाम का वार्षिक उत्सव मनाया

श्री बालाजी धाम वार्ड 22 पदमपुर के 15 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंगलवार शाम को आयोजित बालाजी की चौकी में भजन गायक ज्योति प्रिंस शर्मा व कमल अनेजा बालाजी का गुणगान करके श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। 
अध्यक्ष जितेंद्र राणा व कृष्ण जलंधरा ने बताया कि बुधवार सुबह सवा आठ बजे हवन के बाद अटूट लंगर बरताया गया। श्री बालाजी धाम सेवा समिति ने सभी भग्तजनों से कार्यक्रम में भाग लेने का आभार जताया। इस अवसर पर पदमपुर के समाजसेवी नवीन बाघला, चानणा धाम मंदिर सेवा समिति के गोपीराम बागडिय़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments