Breaking News

अलवर के राजगढ़ एईएन कार्यालय में शराब पार्टी

अलवर के राजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के रैबारपुरा मोहल्ले में बिजली कटौती की समस्या से परेशान होकर सोमवार रात को ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे। वहां कर्मचारी शराब पार्टी करते मिले। ग्रामीणों को देख इधर उधर निकल गए। मौके पर तहसीलदार ने भी बीयर की बोतलें देखकर एईएन और एसडीएम को शिकायत की। तहसीलदार वीपी सिंह नरुका निगम के कंट्रोल रूम पर मौके पर और उन्होंने भी देसी शराब का क्वार्टर व एक आधी बीयर कंट्रोल रूम बाहर की तरफ पड़ी मिली। बाद में तहसीलदार ने बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की।

No comments