Breaking News

यूपीएससी में 371वीं रैंक प्राप्त करने वाले डॉ. अजीत दफ्तरी का महावीर इंटरनेशनल द्वारा सम्मान

संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 371वीं रैंक हासिल करने वाले डॉ. अजीत दफ्तरी का सम्मान रविवार को हनुमानगढ़ के महावीर इंटरनेशनल भवन में किया गया। कार्यक्रम में सकल जैन समाज, महावीर इंटरनेशनल और वीरा ग्रुप के सदस्यों सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
अध्यक्ष गौरव जैन व कंचन गुप्ता ने कहा कि अजीत की सफलता ने जैन समाज ही नहीं, पूरे हनुमानगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है। डॉ. अजीत ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुओं और सकारात्मक माहौल को देते हुए युवाओं को कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का संदेश दिया।

No comments