Breaking News

गोवंश को 34 सवामणी गो आहार खिलाया

श्रीगंगानगर में अग्र सेवा समिति, युवा अग्र सेवा समिति तथा महिला अग्र सेवा समिति परिवार ने गोवंश को 34 सवामणी गौ आहार खिलाकर जून माह के मासिक गो सेवा प्रकल्प का आगाज किया। 
अध्यक्ष किशन खारीवाल ने बताया कि सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्री गोशाला में गोवंश को 1800 किलो हरा चारा खिलाया गया, जिसमें 600-600 किलो हरे चारे का नकोडा वाले बालाजी भक्त जगत-माया गोयल व बृजभूषण का सहयोग रहा तथा 600 किलो हरे चारे का गुप्तदान द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ। इसके साथ-साथ समाजसेवी विजय बंसल की स्मृति में उनके पुत्र-पुत्रवधु कपिल-परू बंसल ने गोवंश को 50 किलो केले खिलाए।

No comments