अनूपगढ़ में आंधी से 20 कच्चे मकान ढहे, 19 घायल, श्रीगंगानगर में ओले गिरे
पश्चिमी विक्षोभ से लगातार दूसरे दिन भी हुई बारिश से राजस्थान के कई जिलों में मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम केंद्र ने आज भी 29 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है। जयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक जिलों में बुधवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। जयपुर के दूदू में बीते 24 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है।
दो दिन से हो रही बरसात के कारण जयपुर के अधिकतम तापमान में करीब 7 डिग्री की गिरावट हुई है। वहीं, श्रीगंगानगर के कुछ इलाकों में ओले गिरे तो अनूपगढ़ में तेज आंधी से करीब 20 कच्चे मकान ढह गए। हादसे में 19 लोग घायल हो गए।
दो दिन से हो रही बरसात के कारण जयपुर के अधिकतम तापमान में करीब 7 डिग्री की गिरावट हुई है। वहीं, श्रीगंगानगर के कुछ इलाकों में ओले गिरे तो अनूपगढ़ में तेज आंधी से करीब 20 कच्चे मकान ढह गए। हादसे में 19 लोग घायल हो गए।
No comments