Breaking News

बड़े नेता डायरेक्टरों के इस्तीफ ा दिलाने पर उतर आए

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा - प्रॉपर्टी व भूमाफियाा के कब्जे में राज
राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलवर आने से पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पहले एमपी-एमएलए के इस्तीफे दिलाते थे अब सरस डेयरी के डायरेक्टर के इस्तीफे दिलाने की औछी राजनीति हो रही है। अलवर सरस डेयरी के डायरेक्टर के इस्तीफे दिलाकर बोर्ड भंग किया। उसके बाद डेयरी चेयरमैन को हटाया। वैसे चेयरमैन पर कोई दाग नहीं था। पूरी ईमारनदा से काम किया।

No comments