Breaking News

आधा दर्जन हमलावरों ने किया दो भाइयों पर हमला

श्रीगंगानगर जिले के दूरस्थ रावला पुलिस थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने दो भाईयों पर हमला करके घायल कर दिया। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार रावला कस्बे के वार्ड नम्बर 12 निवासी सुभाष पुत्र जोतराम जाट ने रिपोर्ट दी कि तालिम खान ने फोन करके मेरे बेटों कुलदीप व संदीप को हैड पर बुलाया। यहां पहले से मौजूद तालिम खान, भूपेन्द्र बिश्रोई, रवि सिंह, प्रिंस मजबी सिख, तीन-चार अन्य युवकों ने लोहे की रॉड, डंडों व पाइपों से मेरे बेटों कुलदीप व संदीप पर हमला कर दिया। झगड़ा होते देख कर वहां लोगों की भीड़ लग गई।

No comments