आधा दर्जन हमलावरों ने किया दो भाइयों पर हमला
श्रीगंगानगर जिले के दूरस्थ रावला पुलिस थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने दो भाईयों पर हमला करके घायल कर दिया। दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार रावला कस्बे के वार्ड नम्बर 12 निवासी सुभाष पुत्र जोतराम जाट ने रिपोर्ट दी कि तालिम खान ने फोन करके मेरे बेटों कुलदीप व संदीप को हैड पर बुलाया। यहां पहले से मौजूद तालिम खान, भूपेन्द्र बिश्रोई, रवि सिंह, प्रिंस मजबी सिख, तीन-चार अन्य युवकों ने लोहे की रॉड, डंडों व पाइपों से मेरे बेटों कुलदीप व संदीप पर हमला कर दिया। झगड़ा होते देख कर वहां लोगों की भीड़ लग गई।
पुलिस के अनुसार रावला कस्बे के वार्ड नम्बर 12 निवासी सुभाष पुत्र जोतराम जाट ने रिपोर्ट दी कि तालिम खान ने फोन करके मेरे बेटों कुलदीप व संदीप को हैड पर बुलाया। यहां पहले से मौजूद तालिम खान, भूपेन्द्र बिश्रोई, रवि सिंह, प्रिंस मजबी सिख, तीन-चार अन्य युवकों ने लोहे की रॉड, डंडों व पाइपों से मेरे बेटों कुलदीप व संदीप पर हमला कर दिया। झगड़ा होते देख कर वहां लोगों की भीड़ लग गई।
No comments