Breaking News

अनूपगढ़ में हैरोइन बेचते महिला और विजयनगर में अफीम की सप्लाई देने आया युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती अनूपगढ़ शहर में पुलिस ने एक महिला को अवैध रूप से हैरोइन बेचते गिरफ्तार किया है। वहीं श्रीविजयनगर में चित्तौडग़ढ़ जिले से अफीम की सप्लाई देने आए एक युवक का काबू कर लिया।
पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि अनूपगढ़ में थाना प्रभारी सीआई ईश्वरप्रसाद की टीम ने मंगलवार देर रात को 27-ए मार्ग पर श्रीमती जोरा को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 30 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
 इधर श्रीविजयनगर में थाना प्रभारी सीआई गोविंदराम की टीम ने भी मंगलवार देर रात को चित्तौडग़ढ़ जिले में थाना विजयपुर के निवासी रतन लोहार को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 500 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।

No comments