मुश्किल घड़ी में भगवान करते हैं भक्त की रक्षा-चेतना किशोरी
श्रीगंगानगर में रामेश्वरम सेवा समिति की ओर से संचालित अग्रसेन चौक स्थित शिव मंदिर प्रांगण में नानी बाई को मायरो कथा शुरू हुई। पहले दिन कथा के मुख्य यजमान मंगत मूंधड़ा व उनकी पत्नी मीना मूंधड़ा ने दरबार पूजन किया व उसके बाद आरती करवाकर बाल व्यास चेतना किशोरी ने कथा का शुभारंभ किया।
प्रवक्ता सीए पवन मित्तल ने बताया कि कथा वाचिका बाल व्यास चेतना किशोरी जी ने बताया कि किस प्रकार भगवान भक्त की हर मुश्किल घड़ी में भक्त की रक्षा करते है। जब-जब नरसी भक्त पर समस्या आई है तब-तब भगवान सहायता करने आए।
प्रवक्ता सीए पवन मित्तल ने बताया कि कथा वाचिका बाल व्यास चेतना किशोरी जी ने बताया कि किस प्रकार भगवान भक्त की हर मुश्किल घड़ी में भक्त की रक्षा करते है। जब-जब नरसी भक्त पर समस्या आई है तब-तब भगवान सहायता करने आए।
No comments