दो साल बाद भी मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल रही सुपर स्पेशलिस्ट सेवाएं
श्रीगंगानगर शहर में मेडिकल कॉलेज को शुरू हुए दो साल हो गए हैं, मगर मरीजों को इसका अभी तक कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इसका कारण यह है कि अभी तक यहां पर सुपर स्पेशलिस्ट की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसका कारण मरीजों को आज भी बीकानेर या अन्य स्थानों पर रेफर करना मजबूरी हैं। यहां के मेडिकल कॉलेज में सिर्फ और सिर्फ एमबीबीएस की पढ़ाई करवाई जा रही है। इस मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले भवन में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू कर किया गया था। इसके बाद से सुविधाओं में कोई विस्तार नहीं हुआ और लोगों को पहले की तरह बीकानेर, जयपुर या अन्य स्थानों के प्राइवेट या सरकारी अस्पताल जाना पड़ रहा है।
अगर सुविधाओं की बात करें तो आज यहां के मेडिकल कॉलेज में हृदय, किडनी, गुर्दा और न्यूरोसर्जन की सुविधा तक नहीं है, जबकि यहां मरीजों की संख्या काफी है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में गंभीर घायलों के इलाज के लिए न्यूरोसर्जन होना जरूरी है।
अगर सुविधाओं की बात करें तो आज यहां के मेडिकल कॉलेज में हृदय, किडनी, गुर्दा और न्यूरोसर्जन की सुविधा तक नहीं है, जबकि यहां मरीजों की संख्या काफी है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में गंभीर घायलों के इलाज के लिए न्यूरोसर्जन होना जरूरी है।
No comments