Breaking News

श्रेष्ठा सम्पूर्ण भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला संगठन बैठक

श्रीगंगानगर में श्रेष्ठा सम्पूर्ण भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला संगठन बैठक  रविवार सोनी धर्मशाला में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिन्दू सूर्य प्रकाश सहदेव एवं राजस्थान वरिष्ठ संरक्षिका लीला सोनी की अध्यक्षता में आहूत की गई।
बैठक में समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई जिसमें यह निर्णय किया गया कि संगठन समाज हित के काम आगे भी ऐसे ही करता रहेगा। अंत में संगठन के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया। बैठक में श्रेष्ठा सम्पूर्ण भारतीय मैढ़ क्षत्रिय गंगानगर  कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।

No comments