होटल पर खाने के बिल को लेकर कथित पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट और तोडफ़ोड़
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में टोपरियां टोल नाका के समीप चौधरी होटल पर शनिवार रात 11:30 बजे एक कार में खाना खाने आए 5-6 तथाकथित पुलिस कर्मियों द्वारा बिल मांगने पर होटल कर्मचारियों से मारपीट और तोडफ़ोड़ करने की घटना सामने आई है। होटल मालिक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ होटल मालिक और उसके आदमियों पर भी परस्पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक गांव कीकरवाली निवासी सतवीर गोदारा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर एक कार में आए 6 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गांव कीकरवाली निवासी सतवीर गोदारा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर एक कार में आए 6 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments