Breaking News

आरएएस एसोसिएशन ने जैसलमेर कलक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा

आरएएस अफसरों के साथ खराब बर्ताव को लेकर जैसलमेर कलक्टर प्रताप सिंह के खिलाफ आरएएस एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन ने सीएम भजनलाल शर्मा को चि_ी लिखकर कलक्टर को पद से हटाने और अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। मांग नहीं मानने पर हड़ताल की चेतावनी दी गई है।
कलक्टर पर आरएएस अफसरों के साथ अशोभनीय व्यवहार करने और नियमों के खिलाफ जाकर काम का दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाए गए हैं। पोकरण एसडीएम रहे प्रभजोत सिंह गिल ने कलक्टर पर सूदखोर पर कार्रवाई नहीं करने और सोलर कंपनी का पक्ष लेने के आरोप लगाए थे।

No comments