Breaking News

स्टेट जीएसटी की कोटा-नागौर में 9 ठिकानों पर छापेमारी

स्टेट जीएसटी की टीम पिछले कुछ दिन से राजस्थान के कोटा और नागौर जिले में 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसजीएसटी की टीम पान मसाला, जर्दा निर्माता इकाइयों पर यह कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार ने नशे का कारोबार करने वालों और टैक्स चोरी करने वालों पर बड़ा एक्शन किया है। इस छापेमारी के दौरान अब तक करीब 1580 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी उजागर हुई है। पिछले 120 घंटे में 9 ठिकानों पर 60 एसजीएसटी के अधिकारी निरंतर छापेमारी और सर्च की कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे।
राजस्थान सरकार की कर चोरी को लेकर 'जीरो टॉलरेंसÓ की नीति के तहत बिना बिल के पान मसाला जर्दा की बिक्री पर 1500 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है।

No comments