Breaking News

जयपुर-दिल्ली सरकारी एसी बस का किराया 210 रुपए तक कम

जयपुर-दिल्ली रूट पर ऑपरेट होने वाले राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी (वॉल्वो) बस सर्विस अब बंद कर दी गई है। मई महीने की शुरुआत से इनकी जगह अब एसी डीलक्स बसें चलाई जा रही हैं। दरअसल, दिल्ली सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बीएस-6 मानक से नीचे की गाडिय़ों की एंट्री पर रोक है। इसके कारण यह फैसला लिया गया। जयपुर से पहले रोजाना 7 लग्जरी बसें दिल्ली के लिए चलती थीं। राजस्थान रोडवेज के डीलक्स आगार के मुख्य प्रबंधक हेमेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली सरकार की नई पॉलिसी के अनुसार पुरानी बसों को राजधानी में प्रवेश नहीं मिल रहा था।

No comments