Breaking News

बापू का सोने का चरखा! राजस्थान सीएम ने पीएम मोदी को भेंट किया

राजस्थान दौरे पर आए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इसमें सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अनोखा और ऐतिहासिक तोहफा भेंट किया—बापू का सोने से जड़ा चरखा. यह चरखा न केवल महात्मा गांधी के स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों का प्रतीक है बल्कि राजस्थान की पारंपरिक उपसा कला का भी बेजोड़ नमूना है. इस चरखे में सोने की परत चढ़ाई गई है, जो इसे और भी खास बनाती है. यह तोहफा न केवल राजस्थान की समृद्ध कारीगरी को दर्शाता है बल्कि 'वोकल फॉर लोकलÓ और 'आत्मनिर्भर भारतÓ के संदेश को भी बढ़ावा देता है.

No comments