राजस्थान बोर्ड की उत्तर-पुस्तिकाओं को खुले में छोड़ा, 4 टीचर सस्पेंड
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कॉपियां जांचने में लापरवाही करनेवाले चार टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक- बोर्ड की दसवीं क्लास की गणित की कॉपियां चेक करने के लिए अलवर के रेलवे स्टेशन सीनियर सैकंडरी स्कूल के सीनियर टीचर ओमप्रकाश सैनी को दी गई थीं। टीचर ने इंटर्न कर रहे छात्रों के पास कॉपियां खुली छोड़ दीं और दूसरी जगह चले गए। इसी स्कूल की हिन्दी साहित्य की लेक्चरर मीनाक्षी अरोड़ा ने कॉपियों की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं। ऐसे में मीनाक्षी अरोड़ा और ओमप्रकाश सैनी दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।
No comments