Breaking News

राहुल गांधी को मिथिला यूनिवर्सिटी से 3किमी पहले रोका:दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास में 'स्टूडेंट संवादÓ करने जा रहे थे, प्रशासन ने नहीं दी परमिशन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा पहुंचे। वे दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में स्टूडेंट्स से संवाद करना चाह रहे थे। प्रशासन ने उन्हें इस कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी।
इसके बाद भी राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ अंबेडकर छात्रावास के लिए निकले। पुलिस ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी कैंपस 3 किलोमीटर पहले राहुल गांधी को रोक दिया है।
राहुल के पहुंचने से पहले कार्यक्रम स्थल को लेकर कांग्रेस नेता और प्रशासन आमने-सामने हो गए हैं। अंबेडकर छात्रावास के पास कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस नेताओं का जुटना शुरू हो गया है। सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है।
बताया जा रहा है कि दरभंगा में राहुल गांधी संवाद कार्यक्रम नहीं करेंगे। वे यहां सरकार के खिलाफ विरोध जता सकते हैं। राहुल टाउन हॉल की जगह सीधे अंबेडकर छात्रावास ही आएंगे।

No comments