प्रेक्षा ध्यान शिविर में 13 चैतन्य केंद्र के बारे में भी बताया
श्रीगंगानगर में जैन सभा के बुधवार को जैन भवन में रखे गए प्रेक्षा ध्यान के विशेष शिविर में प्रशिक्षिका राजकुमारी बरडिय़ा ने कहा कि कदम-कदम पर जागरुकता जरूरी है। उन्होंने करूणा, मैत्री, मानसिक मौन आदि का जिक्र करते हुए 13 चैतन्य केंद्र के बारे में भी बताया और प्रयोग करवाया।
प्रशिक्षिका ने शंकाओं का समाधान भी किया और कहा कि जैसा अन्न खाते हैं, वैसा ही मन होता है। सभी को सात्विकता और सद्संस्कारों पर जोर देना चाहिए। इससे पूर्व जैन सभा के अध्यक्ष नरेश बांठिया ने स्वागत किया, आखिर में मंत्री विमल कोटेचा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने सम्मानित किया।
प्रशिक्षिका ने शंकाओं का समाधान भी किया और कहा कि जैसा अन्न खाते हैं, वैसा ही मन होता है। सभी को सात्विकता और सद्संस्कारों पर जोर देना चाहिए। इससे पूर्व जैन सभा के अध्यक्ष नरेश बांठिया ने स्वागत किया, आखिर में मंत्री विमल कोटेचा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने सम्मानित किया।
No comments