Breaking News

ऑनलाइन खरीदारी करने पर एक लाख की चपत लगी

सादुलशहर थाना क्षेत्र के गांव तख्त हजारा के एक युवक को ऑनलाइन खरीदारी करने पर 1 लाख से अधिक की चपत लग गई। पुलिस के अनुसार प्रिंस वधावा द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक, फ्लिपकार्ट के जनरल मैनेजर में दो अन्य व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रिंस ने बताया कि 12 फरवरी को उसने ऑनलाइन सामान मंगवाने के लिए तीन मोबाइल नंबरों पर 1 लाख 7 हजार रुपए 987 रुपए ट्रांसफर किए थे। रुपए ट्रांसफर होने के बाद उसे सामान नहीं भेजा गया। जिन नंबरों पर रुपए भेजे थे, वह मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ हो गए। पुलिस ने बताया कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है,जिसकी जांच थाना प्रभारी सीआई सुमेरसिंह इंदा खुद कर रहे हैं।

No comments