लायंस क्लब श्रीगंगानगर 'मेनÓ ने राजकीय विद्यालय बनवाली में किया वृक्षारोपण
लायंस क्लब श्रीगंगानगर 'मेनÓ ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनवाली में 51 पौधे लगाए। कार्यक्रम का नेतृत्व चार्टर अध्यक्ष पीएमजेएफ सुशील जैन बांठिया ने किया।
नव पदस्थापित व्याख्याता कोमल चराया के स्वागत अवसर पर आयोजित इस अभियान में पीपल, नीम, अशोक, जामुन, कदम आदि के पौधे लगाए गए और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी विद्यालय के छात्रों को सौंपी गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नम्रता शर्मा ने क्लब का आभार जताया।
No comments