Breaking News

कुश्ती पर मेहरबान राज्य क्रीड़ा परिषद: 100 पहलवानों के लिए 7 कोच

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद में लंबे समय से कोच की भर्ती नहीं हुई है। पिछली भर्ती साल 2012 में 60 पदों पर हुई थी। खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण मिले, इसके लिए राज्य क्रीड़ा परिषद ने एक प्राइवेट कंपनी पीएमसी को अस्थाई कोच लगाने की जिम्मेदारी दी है। कंपनी अब तक करीब 500 अस्थाई कोच नियुक्त कर चुकी है, जिनमें से 19 भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में लगाए हैं। लेकिन मॉनिटरिंग के अभाव में ज्यादातर कोच स्टेडियम में नजर ही नहीं आते हैं। कंपनी ने सबसे ज्यादा खेले जाने वाले क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन और राष्ट्रीय खेल हॉकी को दरकिनार करते हुए अकेले कुश्ती के लिए 7 कोच लगा दिए हैं।

No comments