Breaking News

पंजाब सरकार के हेलिकॉप्टर पर दिल्ली में राजनीति

सांसद बोलीं- पीला रंग देख केजरीवाल ने टैक्सी समझ लिया, भाजपा ने भी उठाए सवाल
पंजाब सरकार के हेलिकॉप्टर को लेकर दिल्ली में राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के अलावा भाजपा नेताओं ने भी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे और सरकारी हेलिकॉप्टर के प्रयोग पर सवाल उठाए हैं। यह पूरा विवाद एक तस्वीर को लेकर शुरू हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में पंजाब सरकार के हेलिकॉप्टर में सीएम भगवंत मान के साथ अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी-सीएम मनीष सिसोदिया भी दिख रहे हैं। स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा- पंजाब सरकार का हेलिकॉप्टर पीले रंग का था, केजरीवाल जी ने इसे टैक्सी ही समझ लियाज्।
उनकी इस पोस्ट के बाद अब एक-एक कर विपक्षीय दलों के नेता भी आम आदमी पार्टी की सरकार को घेर रहे हैं।

No comments