5 जून को जयपुर को मिलेगा तीसरी लेपर्ड सफारी का तोहफा
सीएम भजनलाल करेंगे उद्घाटन
जयपुर शहर को जल्द ही तीसरी लेपर्ड सफारी का तोहफा मिलने वाला है। मायला बाग और बीड़ पापड़ वन क्षेत्र में विकसित यह नई सफारी 5 जून से लोगों के लिए खोल दी जाएगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस नई सफारी के जरिए जयपुरवासियों और शहर में आने वाले पर्यटकों को अब और भी करीब से जंगल की विविधता और जीव-जंतुओं का अनुभव लेने का मौका मिलेगा।
यह जंगल क्षेत्र लगभग 22 स्क्वॉयर किलोमीटर में फैला है, जो किशन बाग, आकड़े का डूंगर और नाहरगढ़ तक फैला हुआ है।
जयपुर शहर को जल्द ही तीसरी लेपर्ड सफारी का तोहफा मिलने वाला है। मायला बाग और बीड़ पापड़ वन क्षेत्र में विकसित यह नई सफारी 5 जून से लोगों के लिए खोल दी जाएगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस नई सफारी के जरिए जयपुरवासियों और शहर में आने वाले पर्यटकों को अब और भी करीब से जंगल की विविधता और जीव-जंतुओं का अनुभव लेने का मौका मिलेगा।
यह जंगल क्षेत्र लगभग 22 स्क्वॉयर किलोमीटर में फैला है, जो किशन बाग, आकड़े का डूंगर और नाहरगढ़ तक फैला हुआ है।
No comments