जयपुर में पति से दहेज मांगा, पत्नी पर होगी एफआईआर
जयपुर मेट्रो कोर्ट ने पति से दहेज में 5 करोड़ रुपए व बीएमडब्ल्यू कार मांगने के मामले में पत्नी व उसके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है। कोर्ट ने यह निर्देश शुक्रवार को जगतपुरा निवासी अभिनव जैन के परिवाद पर दिया। महिला एयरफोर्स में सीनियर पोस्ट पर है। वहीं, परिवादी मर्चेंट नेवी में है। मामले से जुड़े अधिवक्ता संदेश खंडेलवाल ने बताया कि अभिनव जैन का वैचारिक मतभेद के कारण पूर्व पत्नी से तलाक हो गया था। वर्तमान पत्नी के पूर्व पति एयरफोर्स में ऑफिसर थे और साल 2014 में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।
No comments