Breaking News

अंधड़-बारिश के बाद त्वरित कार्रवाई से सामान्य हुआ जनजीवन

हनुमानगढ़ जिले में शनिवार शाम अचानक तेज अंधड़, बारिश और ओले गिरने से जनजीवन प्रभावित हुआ। 60-80 किमी/घंटा की रफ्तार से चली तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ व दीवारें गिरीं, जिससे कुछ पशुओं की मृत्यु की सूचना मिली, हालांकि मानवीय नुकसान नहीं हुआ। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। बिजली विभाग के अनुसार 300 से अधिक पोल क्षतिग्रस्त हुए और कई जीएसएस प्रभावित हुए, लेकिन विभागों ने रातभर काम कर अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी।
प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी और नगर निकायों की टीमों ने रातभर सड़कों से पेड़ हटाए और यातायात बहाल किया।

No comments