Breaking News

साढ़े बारह लाख की लूट के आरोपी 5 वर्ष बाद पकड़ में आया

हनुमानगढ़। सदर थाना अंतर्गत जंडावाली में स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में लगभग 5 वर्ष पहले करीब साढ़े बारह लाख की सशस्त्र लूट की घटना में शामिल एक आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में आया है।
हनुमानगढ़ के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर ने बताया कि संदीप उर्फ  सुंडा को बखपर्दा गिरफ्तार कर  अदालत में पेश किया गया। उसका पूछताछ करने के लिए रिमांड मिला है।
जंडावाली में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा में 31 दिसंबर 2020 को सशस्त्र लूट की वारदात हुई थी। हथियारों सहित बदमाश बैंक शाखा प्रबंधक, कर्मचारियों और 8-10 ग्राहकों को हथियारों की नोक पर कवर करते हुए बैंक से 12 लाख 44 हजार रुपए 5-7 मिनट में ही लूटकर फरार हो गए थे।

No comments