प्रयोगशाला जांच में आठ खाद्य नमूने सबस्टैण्डर्ड, एडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किए गए केस
हनुमानगढ़ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लिए गए आठ खाद्य नमूने सबस्टैण्डर्ड पाए गए हैं, जिनके विरुद्ध एडीएम न्यायालय में केस दायर किए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों सुदेश कुमार गर्ग और रफीक मोहम्मद द्वारा लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट में निम्न गुणवत्ता की पुष्टि हुई।
प्रभावित संस्थानों में हनुमानगढ़ के सोनू टी ट्रेडर्स, भादरा के फैमिली इन रेस्टोरेंट, महेश किरयाना स्टोर, रावतसर के बालाजी मिष्ठान भंडार, दुग्ध सहकारी समिति लिमिटेड हरीपुरा, जेके टाक मसाला, नोहर के फ्रेश मिल्क, और हनुमानगढ़ जंक्शन के चौधरी किरयाना एंड वैरायटी स्टोर शामिल हैं।
प्रभावित संस्थानों में हनुमानगढ़ के सोनू टी ट्रेडर्स, भादरा के फैमिली इन रेस्टोरेंट, महेश किरयाना स्टोर, रावतसर के बालाजी मिष्ठान भंडार, दुग्ध सहकारी समिति लिमिटेड हरीपुरा, जेके टाक मसाला, नोहर के फ्रेश मिल्क, और हनुमानगढ़ जंक्शन के चौधरी किरयाना एंड वैरायटी स्टोर शामिल हैं।
No comments