विद्युत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
हनुमानगढ़। अराईयांवाली ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को हनुमानगढ़ टाउन में विभाग निगम कार्यालय के गेट बंद कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कार्यालय का मुख्य द्वार दो घंटे तक बंद रखते हुए अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरने का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण जसप्रीत सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में दो जीएसएस-चोहिलांवाली और 26 एसएसडब्ल्यू हैं, लेकिन पिछले छह महीनों से इन पर कोई स्थायी कर्मचारी नियुक्त नहीं है। अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को इस बारे में कई बार लिखित में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
धरने का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण जसप्रीत सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में दो जीएसएस-चोहिलांवाली और 26 एसएसडब्ल्यू हैं, लेकिन पिछले छह महीनों से इन पर कोई स्थायी कर्मचारी नियुक्त नहीं है। अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को इस बारे में कई बार लिखित में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
No comments