Breaking News

फलों-सब्जियों के 14 सैंपल लिए गए, 30 मई तक चलेगा अभियान

हनुमानगढ़ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 से 30 मई तक फलों और सब्जियों में मिलावट के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा की निगरानी में अभियान के तहत सोमवार को 14 सैंपल लिए गए। सैंपल आम, केला, चीकू, पपीता जैसे फलों से लिए गए हैं, जिन्हें कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रतिबंधित रसायनों का उपयोग किया जाता है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि ऐसे फल बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न कर सकते हैं। विभाग द्वारा आमजन से सावधानी बरतने की अपील की गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी सैंपल बीकानेर की लैब में जांच हेतु भेजे गए हैं।

No comments