Breaking News

दो लाख रुपए उधार लेकर फर्जी एप्प का स्क्रीन शॉट भेजा




श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी के वार्ड नम्बर 15 में रहने वाले एक व्यक्ति से एक युवक ने दो लाख रुपए उधार लेकर फर्जी एप्प से पेमेंट वापिस भेजने का स्क्रीन शॉट भेज कर धोखाधड़ी कर ली। पुरानी आबादी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार पीडि़त मनीराम जाट पुत्र हजारीराम जाट ने रिपोर्ट दी कि अभिनव चुघ निवासी सेतिया कॉलोनी गली नम्बर 10 ने मेरे से दो लाख रुपए उधार लिये थे। मैंने रुपए वापिस मांगे, तो फर्जी एप्प से भुगतान करने का फर्जी स्क्रीन शॉट भेज दिया। मैंने बैंक डिटेल निकलवाई तो पता चला कि अभिनव ने किसी प्रकार का भुगतान मुझे नहीं किया। फर्जी स्क्रीनशॉट भेजा है। एक लाख रुपए के लिए पेंमेंट फेल होने का स्क्रीन शॉट भेजा। अभिनव चुघ ने अपना मोबाइल नम्बर और घर भी बदल लिया। आरोपी ने मेरे साथ धोखाधड़ी कर ली।

No comments