Breaking News

रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाई

दिल्ली सरकार एक ऐसा कदम उठाने जा रही है, जिससे राजधानी के हजारों बुजुर्गों और दिव्यांग नागरिकों को आर्थिक राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में सरकार ने इन वर्गों की मासिक पेंशन बढ़ाने का फैसला लिया है। इस प्रस्ताव के तहत पेंशन राशि में 500 रुपए का इजाफा किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, समाज कल्याण विभाग ने यह पेंशन वृद्धि प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के समक्ष पेश कर दिया है। वहां से इसे समीक्षा के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है। यदि वित्त विभाग की मंजूरी मिल जाती है, तो इसे अंतिम अनुमोदन के लिए दोबारा कैबिनेट में लाया जाएगा।

No comments