राजभवन पहुंची छत्रपति संभाजी महाराज अश्वारूढ़ प्रतिमा
छत्रपति संभाजी महाराज की अश्वारूढ़ प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा मंगलवार सुबह जयपुर स्थित राजभवन पहुंची। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शोभायात्रा का आत्मीय स्वागत किया और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पअर्पित किए। यह शोभायात्रा नासिक से प्रारंभ हुई थी और दिल्ली होते हुए जयपुर पहुंची है। राजभवन में मंगलवार को छत्रपति संभाजी महाराज जयंती उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के दौरान राज्यपाल बाग ने नासिक से आई अश्वारूढ़ प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की और शोभायात्रा का अभिनंदन किया।
No comments