Breaking News

चंबल नदी पर एक्वाडक्ट के लिए वन विभाग की स्वीकृति

राम जल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चबल लिंक परियोजना) के पहले चरण में चम्बल नदी पर एक्वाडक्ट निर्माण के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने अंतिम स्वीकृति जारी कर दी है। मुख्यंमत्री भजनलाल शर्मा लगातार प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस एक्वाडक्ट के माध्यम से रामगढ़ (कूल नदी), महलपुर (पार्वती नदी) व नवनेरा (कालीसिंध नदी) बैराज का पानी चम्बल नदी को पार करके मेज बैराज में डाला जाएगा और बीसलपुर व ईसरदा बांध तक लिफ्ट के माध्यम से ले जाया जा सकेगा।

No comments