सीबीएसई 12वीं रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स कर ले आंसरबुक की फोटोकॉपी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं व 12वीं एग्जाम के रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स अपनी जांची गई आंसर-बुक की फोटोकॉपी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। बता दें कि सीबीएसई ने 12वीं व 10वीं का रिजल्ट 13 मई को घोषित किया था।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रोसेस में बदलाव किया है। इस साल स्टूडेंट्स पहले जंची हुई उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे और दूसरे चरण में माक्र्स वैरिफिकेशन या रिचैकिंग या दोनों करा सकेंगे।
No comments