कार में पोस्त की तस्करी करते दो गिरफ्तार
सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में पोस्त की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के मुताबिक सूरतगढ़ सदर थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दिलीपसिंह की टीम ने रविवार देर रात को मारुति स्विफ्ट डिजायर कार में जा रहे जगदीपसिंह और राजूराम को गिरफ्तार किया। इनकी कार में 59 किलो 860 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। इन पर एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए गए मुकदमे की आगे जांच जैतसर थाना प्रभारी के सुपुर्द की गई है।
No comments