Breaking News

जिलर कलक्टर ने रायांवाली में सुनीं लोगों की समस्याएं

कलक्टर डॉ. मंजू ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान 24 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर प्रकरणों की जांच और शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। चौपाल में जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षक अभियंता वीआई परिहार ने भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पंचायत समिति के बीडीओ मेजर अली ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। रात्रि चौपाल में विधायक डूंगरराम गेदर, जिला परिषद सीईओ गिरधर, एसडीएम संदीप कुमार काकड़, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी आदि शामिल हुए।

No comments