Breaking News

गांवों को शहरी निकायों में शामिल करने का विरोध

राजस्थान में नगर निकायों का विस्तार करने के लिए उदयपुर के कई गांवों को शहरी निकायों में शामिल किया तो विरोध शुरू हो गया। विरोध के पीछे कई वजह है जिसमें उनके फायदे और नुकसान भी है। एक वजह विकास को लेकर पॉवर सेक्टर की भी है। असल में सरपंची करते हुए गांवों के विकास के लिए वहां के वार्ड पंच और सरपंच ही निर्णय कर पाते है और अब निकायों में आने के बाद तो पूरा बोर्ड फैसला करेगा और वो पूरे निकाय क्षेत्र को देखते हुए निर्णय लेगा।

No comments