Breaking News

दो डीलरों ने 550 क्विंटल गेहूं का किया गबन:रसद विभाग ने दुकानें की सस्पेंड, लंबे समय से चल रहा था घोटाला



झालावाड़ के खानपुर ब्लॉक में दो राशन डीलरों की ओर से घोटाला किया गया। रसद विभाग के निरीक्षण में पाया गया कि दोनों डीलरों ने मिलकर 550 क्विंटल गेहूं का गबन किया है।
मऊ बोरदा स्थित राशन दुकान संख्या 15033 पर पिछले पांच महीने से नाममात्र का वितरण हो रहा था। विभाग लगातार आवंटन दे रहा था, लेकिन डीलर ने 350 क्विंटल गेहूं का गबन कर लिया। इसी तरह दुकान संख्या 7185 के डीलर ने 200 क्विंटल गेहूं का गबन किया।

No comments