एयर स्ट्राइक के बाद बाड़मेर में पटाखे फोडकऱ मनाया जश्न
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसके बाद बाड़मेर में लोगों ने खुशी जाहिर की। बॉर्डर के गांव रामसर में पटाखें फोड़े गए। सेना और सरकार के जयकारे लगाए। साथ ही भारत माता के जयकारों के साथ बॉर्डर के गांव गूंज गए। लोगों का कहना है कि आतंकवादियों के ठिकानों को चुन-चुन खत्म करना चाहिए। इससे दुबारा पहलगाम जैसी कायरना हमला करने की हिमाकत न कर पाए। दरअसल, बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूरÓ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किए गए।
No comments