कोटा में बाइक सवार बदमाशों का उत्पात:3 घंटे में 40 से ज्यादा गाडिय़ों के शीशे तोड़े
कोटा शहर में बीती रात बेख़ौफ़ बदमाशों ने नए कोटा में जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने चार,पांच इलाकों में 40 से ज्यादा खड़ी गाडिय़ों (कारों) के शीशे तोड़ दिए। सुबह लोगों को पता लगा तो उनके होश उड़ गए। स्थानीय लोग इसकी शिकायत देने मंत्री मदन दिलावर के घर पहुंचे। उन्हें सारी बात बताई। फिर एक के बाद एक कई पीडि़त गाड़ी मालिक शिकायत देने थाने पहुंचे। घटना आरकेपुरम थाना क्षेत्र की है। पीडि़तों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए है।
No comments