जोधपुर में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग आज भी बंद, परीक्षाएं स्थगित
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद जोधपुर में हालात सामान्य होने लगे हैं। बाजार खुलने लगे हैं। लोग अपनी दैनिक दिनचर्या पर लौटने लगे हैं। रविवार रात ब्लैकआउट नहीं किया गया। सामान्य होती परिस्थितियों के बावजूद सोमवार को भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए अवकाश रहेगा तथा परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। प्रशासन ने कहा कि आगे की स्थिति के अनुसार अगले निर्देश जारी किए जाएंगे। फिलहाल नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
No comments