तनाव के हालात में सांसद इंदौरा और विधायक कुन्नर पहुंचे बॉर्डर के गांवों में
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ रहे तनाव के बीच श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा और श्रीकरणपुर विधायक रूपिन्द्र सिंह रूबी कुन्नर शुक्रवार सुबह बॉर्डर क्षेत्र के गांवों में पहुंचे। इंदौरा और कुन्नर ने अपने दौरे की शुरुआत गांव फूसेवाला से की। वे गांव में मृत्यु होने पर शोक व्यक्त करने गए। इसके बाद वे गांव मलकाना, मोहलां और सुंदरपुरा में ग्रामीणों से मिले।
इस दौरान सांसद कुलदीप इंदौरा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के बाद भी लोगों के हौंसले बुलंद हैं। उनमें किसी भी तरह की घबराहट नहीं है।
इंदौरा ने कहा कि इस दौरान लोगों को बताया गया कि वे तनाव की स्थिति में प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर प्रशासनिक अधिकारियों और उन्हें सूचना दें।
No comments