Breaking News

मिलन अभियान के तहत प्रभुजी को परिजनों से मिलाया

श्रीगंगानगर में अपना घर आश्रम, 17 एमएल, पठानवाला की ओर से मिलन अभियान के तहत प्रभुजी को परिजनों से मिलाया गया हैै। 

आश्रम सचिव जगीर फरमा ने बताया कि मुरैना  निवासी प्रभुजी सुनील कुमार लगभग 12 वर्ष पूर्व अपने घर से निकल गए थे, जो मानसिक संतुलन बिगडऩे से अपने परिवार से बिछुड़ गए तथा गलत ट्रेन में बैठकर श्रीगंगानगर पहुंच गए। अपना घर आश्रम के कार्यकारिणी सदस्य भागीरथ वर्मा की सूचना पर उन्हें अपना घर आश्रम श्रीगंगानगर में उचित उपचार व देखभाल के लिए भर्ती करवाया गया। परामर्शदाता भागीरथ वर्मा तथा अपना घर आश्रम के प्रयासों से प्रभुजी सुनील कुमार के परिजनों को ढूंढकर उन्हें सूचना दी गई।

No comments